मोदी सरकार की नई घोषणा: गरीब महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा गैस कनेक्शन, जानिए कैसे
भारत सरकार ने बुधवार को ऐलान करते हुए बताया कि गरीबी रेखा के नीचे रहने
वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मु्फ्त में गैस कनेक्शन
मिलेगा लेकिन,उसके लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
भारत सरकार ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू किया था और इसके
तहत पांच करोड़ गरीब महिलाओं को तीन वर्ष के भीतर फ्री गैस कनेक्शन देने
का निर्णय लिया था।
बता दें कि जिन महिलाओं के पास भी आधार कार्ड नहीं है उन्हें पेट्रोलियम और
प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 31 मई 2017 तक अपना आधार कार्ड बनवा लेने को
कहा है।
आधार कार्ड के आवेदन के बाद महिलाएं मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आईडी स्लिप दिखा कर अप्लाई कर सकती हैं।
मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन सहित किसी एक सरकारी दस्तावेज जैसे कि
पासपोर्ट,वोटर आईडी,राशन कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,किसान फोटो
पासबुक या फिर किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र का होना
जरूरी है।
मंत्रालय ने राज्य सरकार के अधीन आने वाली सभी राशन की दुकानों को महिलाओं
के शारीरिक चिन्हों जैसे उंगली के निशान अथवा आंखों की पुतलियों द्वारा
व्यक्ति विशेष की पहचान नंबर(बायोमेट्रीक नंबर) की पद्धति से पहचान करने का
आदेश दिया है।
वर्ष 2016 अक्टूबर में भारत सरकार ने गैस सब्सिडी के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया था।
भारत सरकार अब हर सब्सिडाइज्ड कनेक्शन वालों को प्रति वर्ष 12 सिलेंडर
देती है और सब्सिडी में मिलने वाले पैसे सीधे ग्राहक के बैंक खाते में जमा
हो जाते हैं।
छह मार्च को सरकार द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कि गैस
सिलेंडर से जुड़ी किसी भी प्रकार की सुविधा को प्राप्त करने के लिए आधार
कार्ड का होना अनिवार्य है।
Tag :
NEWS
0 C "मोदी सरकार की नई घोषणा: गरीब महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा गैस कनेक्शन, जानिए कैसे"